मेले में रहेगी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन की संख्या बढ़ायी जायेगी, सीसीटीवी कैमरे लगेंगेसंवाददाता, कोलकाताहर साल की तरह इस बार भी मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर मेले के सफल आयोजन में राज्य प्रशासन जुट गया है. गंगासागर मेले की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. हर साल यहां लाखों तीर्थयात्री आते हैं. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए जोरदार तैयारी चल रही है. दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी सुमित गुप्ता, जिला सभाधिपति नीलिमा मिस्त्री, सुंदरवन पुलिस जिले के एसपी कोटेश्वर राव और पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेले की तैयारियों से संबंधित जानकारी साझा की. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि गंगासागर मेले के लिए जून-जुलाई से ही तैयारियां चल रही हैं. विभिन्न मार्गों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे. करीब 150 स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. भारत सेवाश्रम संघ के लगभग 10,000 स्वयंसेवक भी रहेंगे. उनसे विस्तृत चर्चा की गयी है. प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से निगरानी की जायेगी. इस बार ड्रोन की संख्या बढ़ायी जायेगा. वॉच टावर भी होगा. गंगासागर की पांच बिंदुओं पर निगरानी की जायेगी. समुद्र तट पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. इसके लिए फॉग लाइटें भी रहेगी. पिछली बार वैसेल फंस गये थे, इस बार ड्रेजिंग बेहतर किया जा रहा है, ताकि वैसी समस्या न हो. 10 फायर स्टेशन और 75 मोटरबाइक फायर फाइटर के इंतजाम रहेंगे.
गंगासागर मेले में एयर एंबुलेंस व वाटर एंबुलेंस तैनात रहेंगी. इसके अलावा वाई-फाई के इंतजाम रहेंगे. साथ ही ई दर्शन और ई स्नान की सुविधा है, जिसके लिए वेबसाइट उपलब्ध है. प्रत्येक जहाज, प्रत्येक एंबुलेंस में जीपीएस ट्रैकर होगा, जिससे लाइव लोकेशन का पता चल जायेगा.बच्चे-बुजुर्ग पर विशेष ध्यान, कोई लापता होने पर हाथों पर लगे बैंड से मिलेगी सारी जानकारी:
जहां लाखों लोगों का समागम होता है, वहां किसी के भी भीड़ में गुम होने का डर बना रहता है. इसके लिए प्रशासन की ओर से बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी. उनके हाथों पर एक खास तरह के बैंड की व्यवस्था होगी, जो उनके हाथों में पहनाया जायेगा, जिस पर एक क्यूआर कोड होगा. अगर लापता होने पर उनके क्यूआर कोड को स्कैन करने पर उनके माता-पिता का नाम और फोन नंबर की जानकारी उसमें मिल जायेगी.14 जनवरी को होगा पुण्य स्नान
गंगासागर मेला आठ जनवरी से 17 जनवरी तक है. इसमें सागर प्रवचन 11 जनवरी से प्रारंभ होगा. सागर आरती 11-12 और 13 जनवरी को शाम 5:30 बजे के बाद होगी. 14 जनवरी को पुण्य स्नान होगा. 14 जनवरी की शाम अथवा 15 की सुबह से तीर्थयात्री रवाना होने लगेंगे. इसके बाद से समुद्र तट की सफाई की जायेगी. इस बार प्लास्टिक मुक्त गंगासागर मेला होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है