21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा उपचुनाव : तृणमूल ने ऋतब्रत बनर्जी को घोषित किया प्रत्याशी

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को पार्टी के श्रमिक संगठन इंडियन नेशनल तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (आइएनटीटीयूसी) के प्रदेश अध्यक्ष ऋतब्रत बनर्जी को आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को पार्टी के श्रमिक संगठन इंडियन नेशनल तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (आइएनटीटीयूसी) के प्रदेश अध्यक्ष ऋतब्रत बनर्जी को आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या की घटना को लेकर बड़े पैमाने पर हुए प्रदर्शनों के दौरान सितंबर में तृणमूल के राज्यसभा सदस्य जवाहर सरकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसकी वजह से उपचुनाव आवश्यक हो गया है.

शनिवार को तृणमूल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के दिशानिर्देश से हमें (तृणमूल को) आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए ऋतब्रत बनर्जी की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हम (तृणमूल) उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. यह कामना है कि वह तृणमूल की नीतियों के अनुरूप काम करेंगे और हर भारतीय के अधिकारों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे.” पश्चिम बंगाल की एकमात्र रिक्त राज्यसभा सीट के अलावा तीन अन्य राज्यों की सीट पर 20 दिसंबर को उपचुनाव होगा.

यदि श्री बनर्जी राज्यसभा सदस्य चुने जाते हैं, तब उच्च सदन में उनका दूसरा कार्यकाल होगा. श्री बनर्जी जब स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) के अध्यक्ष थे, तब वर्ष 2014 में उन्हें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) द्वारा पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए नामित किया गया था. उस वक्त बनर्जी की उम्र 34 वर्ष थी, जब उन्हें माकपा द्वारा उच्च सदन में भेजा गया था. हालांकि, उन्हें वर्ष 2017 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए माकपा से बहिष्कृत कर दिया गया और बाद में वह तृणमूल में शामिल हो गये.

सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए ऋतब्रत बनर्जी को तृणमूल उम्मीदवार बनाये जाने पर ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि “ऋतब्रत राज्यसभा उम्मीदवार के लिए योग्य हैं. श्रमिक नेता को उनकी दक्षता, योग्यता और प्रदर्शन का पुरस्कार मिला है.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें