पूर्व पीएम के निधन पर चुप्पी को लेकर अभिषेक ने खेल व फिल्मी हस्तियों की आलोचना की

सिंह को भारत के महानतम राजनेताओं में से एक बताते हुए अभिषेक ने यह दावा भी किया कि खेल और फिल्म बिरादरी की पूरी तरह चुप्पी की वजह सरकार का डर हो सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 9:05 PM

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने रविवार को खेल और फिल्म क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों की आलोचना करते हुए कहा कि वे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के मामले में चुप्पी साधे रहे. सिंह को भारत के महानतम राजनेताओं में से एक बताते हुए अभिषेक ने यह दावा भी किया कि खेल और फिल्म बिरादरी की पूरी तरह चुप्पी की वजह सरकार का डर हो सकती है. बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा : अक्सर रोल मॉडल मानी जाने वालीं खेल और फिल्म उद्योग की प्रमुख हस्तियों को पूरी तरह चुप्पी साधे हुए देखना चौंकाने वाला और निराशाजनक है. डॉ सिंह के निधन पर शोक जताने में अनिच्छा उनकी प्राथमिकताओं, जिम्मेदारी और ईमानदारी के बारे में असहज कर देने वाले सवाल खड़े करती है. ऐसा प्रतीत होता है कि इस चुप्पी की वजह सरकार का डर है, क्योंकि राष्ट्रीय मुद्दों पर चुप रहना इनमें से कई तथाकथित हस्तियों की आदत बन गयी है. अभिषेक ने कहा कि यह कोई नहीं बात नहीं है. ये वही व्यक्ति हैं जो किसानों के विरोध प्रदर्शन, सीएए-एनआरसी आंदोलन और मणिपुर में जारी संकट को लेकर मूक बने रहे हैं. डायमंड हार्बर के सांसद ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा : उन्होंने आमलोगों से मिले प्रेम का लाभ उठाकर अपनी संपत्ति बनायी और प्रसिद्धि हासिल की, फिर भी जब देश को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तो वे नैतिक रुख अपनाने से भी कतराते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version