15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ग्रस्त जिलों का दौरा कर रिपोर्ट सौंपेंगे मंत्री

राज्य में पिछले दिनों भारी बारिश व उसके बाद आयी बाढ़ की वजह से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है. राज्य के करीब 10 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. अब राज्य सरकार ने इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है. राज्य सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों को बाढ़ की स्थिति में लोगों के साथ खड़े रहने और विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के लिए उचित कदम उठाने की जिम्मेदारी दी गयी है.

कोलकाता.

राज्य में पिछले दिनों भारी बारिश व उसके बाद आयी बाढ़ की वजह से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है. राज्य के करीब 10 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. अब राज्य सरकार ने इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है. राज्य सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों को बाढ़ की स्थिति में लोगों के साथ खड़े रहने और विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के लिए उचित कदम उठाने की जिम्मेदारी दी गयी है.

राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक को पश्चिम बर्दवान, पुरुलिया और बांकुड़ा जिले की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. मंत्री ने इलाकों का दौरा शुरू भी कर दिया है. इसी प्रकार बिजली मंत्री अरूप विश्वास और स्वपन देबनाथ को पूर्व बर्दवान की. साथ ही लोक निर्माण मंत्री पुलक रॉय और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम हावड़ा के प्रभारी हैं. इसी प्रकार, मंत्री बेचाराम मन्ना और फिरहाद हकीम को हुगली जिले की जिम्मेदारी दी गयी है. साथ ही राज्य सरकार ने सिंचाई मंत्री मानस रंजन भुइयां को पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है. इसी के साथ सभी सांसदों, विधायकों को अपने क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति से निबटने के लिए हमेशा लोगों के साथ खड़े रहने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्रियों, सांसदों व विधायकों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें