मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फरार आरोपी हुआ अरेस्ट
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
हाबरा के एजी कॉलोनी इलाके की घटना
प्रतिनिधि, बारासात.
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट भेजे जाने के दौरान स्थानीय निवासियों ने पुलिस की गाड़ी के सामने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस जीप पर हमला किया गया. जानकारी के मुताबिक, गौतम मंडल हाबरा थाने के एजी कॉलोनी इलाके का रहने वाला है. उनके दो बेटे चंदन और गौरव हैं. उन पर फंड कारोबार में करीब 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप लगे थे. लेकिन शिकायत के बाद से वह फरार चल रहा था. पुलिस दोनों को तलाश कर रही थी.
हाबरा थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह आमडांगा थाना क्षेत्र से एक आरोपी चंदन को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की खबर फैलते ही ठगी के शिकार लोग हाबरा थाने पहुंच गये. जब आरोपी चंदन को बारासात कोर्ट भेजा गया, तो उन्होंने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और विरोध करने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है