सनातनी लोगों की रक्षा के लिए भाजपा की सदस्यता स्वीकारें
आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा की ओर से राज्यभर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.
बोले अर्जुन सिंह बैरकपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा की ओर से राज्यभर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. रविवार सुबह जगदल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का सदस्यता अभियान आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह, भाजपा नेता प्रियांगु पांडेय, संजय सिंह, श्यामल तालापात्रा व अन्य मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान आम नागरिक व और स्थानीय दुकानदार भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते दिखे. कार्यक्रम के अंत में पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने देश के सनातनी लोगों की रक्षा के लिए भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आज जो बांंग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहा है, वैसी स्थिति भारत में न हो, इसके लिए लोगों को भाजपा की सदस्यता स्वीकार करनी चाहिए. उन्होंने विधानसभा में राज्य के मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी के दिये विवादित बयान का जिक्र करते हुए सत्तापक्ष की भी आलोचना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है