बिजली बिल जमा कराने को डाउनलोड कराया ऐप, फिर अकाउंट हैक कर निकाले 4.90 लाख
बिजली बिल बकाया होने की जानकारी देकर एक व्यक्ति से 4.90 लाख रुपये ठगने के आरोप में लालबाजार की एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने झारखंड के जामताड़ा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
संवाददाता, कोलकाताबिजली बिल बकाया होने की जानकारी देकर एक व्यक्ति से 4.90 लाख रुपये ठगने के आरोप में लालबाजार की एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने झारखंड के जामताड़ा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम संदीप साह एवं फिरोज अंसारी बताये गये हैं. मंगलवार को दोनों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपियों को 23 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. इन दोनों से पूछताछ कर पुलिस की टीम इनसे ठगी की राशि को बरामद करने की कोशिश कर रही है. जांच में जामताड़ा गिरोह के शामिल होने का हुआ खुलासा : पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि जामताड़ा गिरोह के साइबर ठग इसमें शामिल हैं. ठगी की राशि का बड़ा हिस्सा जामताड़ा के दो युवकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है. इसके बाद लालबाजार की एंटी फ्रॉड ब्रांच की टीम ने जामताड़ा जाकर वहां से संदीप शाह और फिरोज अंसारी नामक दोनों साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि फिरोज ने आसनसोल और दुर्गापुर में एक बैंक के एटीएम से ठगी की राशि को निकाला था. इन रुपयों से एक प्रतिष्ठित सोने की दुकान से सोने के आभूषण खरीदे. इसके अलावा अन्य कुछ रुपये से दोनों आरोपियों ने अय्याशी भी की. अब दोनों से पूछताछ कर ठगी की राशि को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
क्या है मामला :
पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने शिकायत में पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान व्यक्ति का फोन आया. फोन करनेवाले ने उनसे कहा कि उनका बिजली का बिल बकाया है. काफी ज्यादा राशि बकाया होने के कारण रात को ही बिजली का कनेक्शन कटने वाला है. यह सुनते ही वह काफी घबरा गये. इसके बाद फोन करनेवाले ने उनसे बिजली बिल जमा करवाने के लिए एक ऐप डाउनलोड कराया. पीड़ित का आरोप है कि उनके मोबाइल फोन पर ऐप डाउनलोड होते ही मोबाइल फोन हैक हो गया. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट से 4.90 लाख रुपये निकाल लिये जाने की जानकारी उन्हें मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है