19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनगांव : विवाहेतर संबंध में बाधा बने पति की हत्या का आरोप, पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार

उत्तर 24 परगना के बनगांव थानांतर्गत निमतला इलाके में विवाहेतर संबंध में बाधा बन रहे पति को प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कराने का आरोप पत्नी पर लगा है.

घर में फंदे से लटका मिला पति का शव

बनगांव. उत्तर 24 परगना के बनगांव थानांतर्गत निमतला इलाके में विवाहेतर संबंध में बाधा बन रहे पति को प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कराने का आरोप पत्नी पर लगा है. मृतक का नाम राजू कुंडू बताया गया है. बनगांव थाने में हत्या की शिकायत दर्ज करायी गयी है. लोगों ने महिला और उसके प्रेमी की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके नाम पूजा कुंडू और अनिल माल हैं.

क्या है घटना : जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह राजू कुंडू अपने घर में फंदे से लटकता पाया गया. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला आत्महत्या है या हत्या, इसकी जांच की जा रही है.

इधर, पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि पत्नी पूजा कुंडू ने अपने विवाहेतर संबंध में बाधा बन रहे राजू को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी अनिल की मदद ली. आरोप है कि पूजा का बनगांव के कुरी माठ इलाके के अनिल से सात महीने से प्रेम संबंध था. इसे लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. तीन माह पहले पूजा अपने पति और तीन बच्चों को छोड़ कर अनिल के साथ रहने लगी थी. फिर राजू और उसके परिजन उसे समझाकर वापस घर ले आये थे. लेकिन पति-पत्नी का विवाद नहीं थमा था.

आरोप है कि शनिवार की रात पूजा का प्रेमी अनिल ने आकर राजू पर हमला कर उसकी पिटाई की थी. फिर सुबह राजू काे फंदे से लटकता पाये जाने से हड़कंप मच गया. हत्या करने के आरोप में पुलिस ने राजू की पत्नी पूजा व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें