नदिया में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास आरोपी गिरफ्तार
नदिया जिले की धानतला पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है.
कल्याणी. नदिया जिले की धानतला पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार गत सोमवार को नदिया जिले के धानतला थाना क्षेत्र की उक्त नाबालिक लड़की मेले के अवसर पर हांसखाली थाना क्षेत्र में एक रिश्तेदार के घर आयी थी. मंगलवार को मेला देखने जा रही इस लड़की के साथ के एक स्थानीय युवक ने दुष्कर्म किया. बाद में उक्त लड़की ने परिजनों को बताया. पीड़िता के परिवार ने गुरुवार को धानतला थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. उस शिकायत के आधार पर धानतला थाने की पुलिस ने शनिवार रात आरोपी युवक को हांसखाली से गिरफ्तार कर लिया. रविवार को आरोपी की राणाघाट कोर्ट में हुई पेशी के बाद जज ने उसे चार दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है