एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर दो नाबालिगों से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
धोखा होने के अहसास के बाद पीड़ितों ने परिजनों को बतायी पूरी बात
धोखा होने के अहसास के बाद पीड़ितों ने परिजनों को बतायी पूरी बात कल्याणी. नदिया जिले के कल्याणी एम्स में नौकरी के नाम पर मुर्शिदाबाद की दो नाबालिगों से दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ितों को शारीरिक जांच के लिए कल्याणी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया है. आरोपी का नाम सनी विश्वास ( 33) है. वह उत्तर 24 परगना के कांचरापाड़ा का रहने वाला है. मुर्शिदाबाद की रहने वाली पीड़िता नाबालिग का आरोप है कि सनी ने उसे कल्याणी एम्स में नौकरी दिलाने का वादा किया था. इसके लिए वह कल्याणी आती थी. उसके साथ एक अन्य लड़की भी कल्याणी आयी थी. वे कल्याणी के गायेशपुर में एक किराये के मकान में रह रहे थे. आरोप है कि सनी ने वहां दोनों के साथ दुष्कर्म किया. दोनों लड़कियों को अहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है. उन्होंने घर लौटकर अपने घरवालों को पूरी बात बतायी. पीड़ितों ने कल्याणी थाने के गायेशपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर जांच शुरू हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं पीड़ित नाबालिगों को शारीरिक जांच के लिए कल्याणी जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है