60 दिनों में दोषी करार दिये गये आरोपी, सजा का एलान आज

जयनगर में नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या के मामले में कुछ दिन पहले ही दोषी को अदालत ने 64 दिन के भीतर फांसी की सजा सुनायी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 1:45 AM

बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का मामला

संवाददाता, कोलकाता

जयनगर में नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या के मामले में कुछ दिन पहले ही दोषी को अदालत ने 64 दिन के भीतर फांसी की सजा सुनायी थी. अब मुर्शिदाबाद के फरक्का में बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में 60 दिनों के अंदर ही जंगीपुर फास्ट ट्रैक कोर्ट ने गुरुवार को दो आरोपियों को दोषी करार दिया. उसे शुक्रवार को सजा सुनायी जायेगी. राज्य पुलिस ने एक्स हैंडल पर लिखा कि दो आरोपियों के खिलाफ प्रमाण एकत्रित कर महज 21 दिन में ही चार्जशीट जमा कर दी गयी थी. यह पुलिस की अथक मेहनत का नतीजा है. 60 दिनों में ही अदालत ने आरोपियों को दोषी करार दिया. विजयादशमी के दिन नाना के घर घूमने आयी बच्ची का बोरे में शव बरामद किया गया था. दुष्कर्म कर उसकी हत्या का आरोप लगा था. जांच के दौरान पुलिस ने मछली व्यवसायी दीनबंधु हालदार व उसके दोस्त शुभजीत हालदार को गिरफ्तार किया. सरकारी वकील विभाष चट्टोपाध्याय ने कहा कि 60 दिनों में न्याय प्रक्रिया पूरी करना एक मिसाल है. इस मामले में पहली बार ड्रोन मैपिंग का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने उम्मीद जतायी कि अदालत उन्हें फांसी की सजा सुनायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version