वृद्धा से दुष्कर्म के मामले में आरोपी दोषी करार, सजा आज सुनायी जायेगी

बेलियाघाटा इलाके में एक बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को सियालदह कोर्ट ने दोषी करार दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 1:14 AM

बेलियाघाटा में 16 अप्रैल 2020 को हुई थी घटना

कोलकाता. बेलियाघाटा इलाके में एक बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को सियालदह कोर्ट ने दोषी करार दिया. अभियुक्त का नाम बिधान बसु उर्फ राजू है. गुरुवार को सियालदह अदालत के सत्र न्यायाधीश अर्निबान दास ने यह फैसला सुनाया. अभियुक्त को शुक्रवार को सजा सुनायी जायेगी. यह घटना 16 अप्रैल 2020 की शाम करीब पांच बजे बेलियाघाटा थाना अंतर्गत बेलियाघाटा मेन रोड स्थित एक घर में हुई थी. सरकारी वकील असीम कुमार ने बताया कि बेलियाघाटा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. घटना के अगले ही दिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. अभियुक्त बिधान एक प्रमोटर के लिए डिलीवरी मैन का काम करता था. बाद में नौ मई 2021 को वृद्ध महिला की मौत हो गयी. इसके बाद आरोपी को जमानत दे दी गयी. मामले में कुल 11 लोगों ने अदालत में गवाही दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version