बख्शे नहीं जायेंगे टैब मनी घोटाले में शामिल आरोपी

छात्रों की टैब मनी को लेकर हुए घोटाले के मामले में राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने बुधवार को फिर दोहराया कि प्रधानाध्यापकों की क्षमता सीमित करने फैसला लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 12:58 AM
an image

बोले मंत्री व्रात्य बसु

अब छात्र खुद ही टैब संबंधी डेटा अपलोड करेंगे

संवाददाता, कोलकाता

छात्रों की टैब मनी को लेकर हुए घोटाले के मामले में राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने बुधवार को फिर दोहराया कि प्रधानाध्यापकों की क्षमता सीमित करने फैसला लिया गया है. अब टैब संबंधी डेटा छात्रों द्वारा खुद ही अपलोड किये जायेंगे. अब टैब से जुड़ी सारी जानकारी छात्र खुद ही पोर्टल पर अपलोड करेंगे. जानकारी ठीक से अपलोड हुई है या नहीं, इसकी पुष्टि भी छात्रों को ही करनी होगी. उन्होंने कहा कि इस घोटाले में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जायेगा.

गौरतलब है कि टैब घोटाले में पहली गिरफ्तारी बर्दवान जिला पुलिस ने की थी. पुलिस ने सोमवार को हसन अली को मालदा के वैष्णवनगर इलाके के खुदीटोला से गिरफ्तार किया. मंगलवार को उसे बर्दवान कोर्ट में पेश किया गया. गौरतलब है कि पूर्व बर्दवान जिले के 27 स्कूलों के 85 छात्रों की टैब मनी दूसरे खाते में चली गयी. पुलिस ने जांच की और हसन अली को मालदा जिला से गिरफ्तार किया.

घोटाले में शामिल हैकर की हुई पहचान :

मंत्री ने कहा कि एनआइसी ने पहले ही एक एसओपी बना ली है और इस घोटाले में शामिल हैकर की पहचान कर ली गयी है. इसके बाद कार्रवाई की गयी है. मंत्री ने दावा किया कि इस कांड से जुड़े किसी भी व्यक्ति पर रहम नहीं दिखायी जायेगी. मुख्यमंत्री ने खुद इस संबंध में सख्त निर्देश दिये हैं. पिछले दो दिनों में टैब मनी गायब होने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र को पुलिस के साथ मिलकर घटना की जांच करने के लिए कहा गया है. दिवंगत नाटककार मनोज मित्रा के गार्ड ऑफ ऑनर समारोह में पत्रकारों के सवालों के जवाब में शिक्षा मंत्री ने सरकारी पोर्टल की सुरक्षा को लेकर कहा : मुझे लगता है कि एक या दो बाहरी लोग हैं. पोर्टल हैक हो गया है. इसके खिलाफ कार्रवाई की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version