रकम नहीं देने पर पीटा कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला थाना क्षेत्र में स्थानीय एक पार्षद के नाम पर बदमाशों द्वारा व्यवसायी से रंगदारी मांगने व रकम नहीं देने पर उसकी पिटाई करने का आरोप है. व्यवसायी को बचाने के दौरान कुछ और लोग भी घायल हो गये, जिनका इलाज एसएसकेएम अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर रविवार को उत्तेजित स्थानीय लोगों ने संतोषपुर रोड जाम कर किया. हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हालात नियंत्रित हो पायी. आरोप है कि महेशतला नगरपालिका के वार्ड नंबर छह अंतर्गत खालपाड़ इलाके में एक दुकान की मरम्मत के दौरान एक व्यवसायी से कुछ बदमाशों ने स्थानीय पार्षद शकील अहमद मंडल के नाम पर करीब एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की. व्यवसायी ने रुपये देने से इनकार कर दिया. इसके बाद उससे मारपीट की गयी. व्यवसायी को बचाने के क्रम में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए. घटना को लेकर स्थानीय पार्षद शकील अहमद मंडल ने फोन पर बताया कि मरम्मत के नाम पर दो पक्षों के बीच झड़प होने की खबर मिली थी. बाद में एक पक्ष ने आरोप लगाया कि उनके नाम से कुछ लोग रंगदारी मांग रहे थे. उनका दावा है कि जिनपर मारपीट करने का आरोप है, वह उन्हें नहीं जानते. मंडल ने कहा कि उन्होंने पीड़ित व्यवसायी के परिजनों से मुलाकात की और प्राथमिकी दर्ज कराने को भी कहा है. पार्षद ने कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गयी है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है. इस दौरान पार्षद पथावरोध करने वालों से भी मिले. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है