पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने का आरोपी मुठभेड़ में ढेर

उत्तर दिनाजपुर के पंजीपारा में गत 15 जनवरी को दो पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर उन्हें जख्मी कर पुलिस हिरासत से भागने वाला अपराधी सज्जाक आलम शनिवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 12:51 AM

बांग्लादेश भागने की कर रहा था कोशिश, ग्वालपोखर में हुआ एनकाउंटर

संवाददाता, कोलकाता

उत्तर दिनाजपुर के पंजीपारा में गत 15 जनवरी को दो पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर उन्हें जख्मी कर पुलिस हिरासत से भागने वाला अपराधी सज्जाक आलम शनिवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. पश्चिम बंगाल पुलिस की विशेष ऑपरेशन टीम ने सुबह 5.30 से 6.30 बजे के बीच चलाये गये अभियान में भारत-बांग्लादेश सीमा पर ग्वालपोखर थाना क्षेत्र में सज्जाक आलम को एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस का कहना है कि सज्जाक आलम बांग्लादेश भागने की कोशिश कर रहा था. एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम ने शनिवार को पश्चिम बंगाल पुलिस मुख्यालय भवानी भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सज्जाक बांग्लादेश सीमा पार कर देश छोड़ने की कोशिश कर रहा था. शमीम ने कहा कि सज्जाक के भागने के बाद हमने एक विशेष टीम बनायी थी. विभिन्न जिलों में तलाशी ली जा रही थी. शुक्रवार को हमें खबर मिली कि आरोपी बांग्लादेश भागने की फिराक में है. चूंकि सुबह इलाके में काफी घना कोहरा था. इसलिए ऑपरेशन चलाने में समस्या हो रही थी. पुलिस ने छोटी-छोटी टीमें गठित कर पूरे क्षेत्र को घेर लिया. वह भागने की कोशिश करने लगा. सरेंडर करने की बात सुनकर सज्जाक ने पुलिस पर गोलियां चला दीं. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की. जिसमें आरोपी सज्जाक आलम की मौत हो गयी. पैर, पेट और पीठ में गोली लगने से हुई मौत: डॉक्टरों ने बताया कि सज्जाक के शरीर में पैर, पेट और पीठ में कुल तीन गोलियां लगने से उसकी मौत हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस पर गोलीबारी करने और एक विचाराधीन कैदी को भागने में मदद करने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इन पुलिसकर्मियों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी थी. गौरतलब है कि उत्तर दिनाजपुर के रायगंज में बुधवार को आलम और एक अन्य विचाराधीन कैदी ने भागने से पहले कथित रूप से गोली चलाकर दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था.

गोली का जवाब गोली से देने का डीजीपी ने दिया था सख्त संदेश

गौरतलब है कि गत 15 जनवरी को जेल वैन में इस्लामपुर कोर्ट से रायगंज केंद्रीय सुधार गृह ले जाते समय शौच के नाम पर दो विचाराधीन कैदी वैन से बाहर निकले और दो पुलिसकर्मियों पर गोलियां चला दीं. इसके बाद वे वहां से भाग निकले. रायगंज पुलिस अधीक्षक ने सज्जाक के सिर पर दो लाख रुपये का इनाम रखा था. गत गुरुवार को राज्य पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार खुद दोनों घायल पुलिसकर्मियों को देखने गये. उन्होंने आदेश दिया कि सज्जाक को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाये. महानिदेशक ने यह भी चेतावनी दी थी कि यदि कोई अपराधी पुलिस पर गोली चलाता है तो उसे चार गुना अधिक गोलीबारी से जवाब दिया जायेगा. इस बयान के महज 24 घंटे के भीतर ही सज्जाक पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा गया. सज्जाक कुख्यात अपराधी रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version