कोलकाता. कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने 9.50 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी को उत्तर 24 परगना के बेलघरिया से गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम देवज्योति दास (34) है. उसके पास से मोबाइल, राउटर, चार एटीएम कार्ड एवं तीन टैब जब्त किये गये हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, नेताजी नगर थाना क्षेत्र निवासी सैकत मित्रा ने 25 सितंबर को ठगी की शिकायत लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में दर्ज करायी थी. मामले की जांच में जुटी पुलिस को देवज्योति नामक व्यक्ति घटना से जुड़े होने की जानकारी मिली. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने बेलघरिया स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है