पासपोर्ट के लिए 83 आवेदनों में संलग्न किये गये थे फर्जी दस्तावेज
संवाददाता, हुगली
चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के विशेष दस्ते ने पासपोर्ट आवेदनों में फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई चंदननगर पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी के निर्देश पर की गयी, जब 83 पासपोर्ट आवेदनों में संलग्न दस्तावेजों की पुनः जांच के दौरान उन्हें फर्जी पाये गये. इस बात की जानकारी प्रेस बयान में डीसीपी ईशानी पाल ने दी. इस बारे में भद्रेश्वर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. गिरफ्तार आरोपियों में श्रीरामपुर का मोहन साव (47), तारकेश्वर का विश्वजीत घोष (44) और भद्रेश्वर के चांपदानी का मोहम्मद इमरान (36) शामिल है. पुलिस के अनुसार, इन गिरफ्तारियों के साथ ही मामले की जांच जारी है. दस्तावेजों की सत्यता की गहन जांच के लिए विशेष टीमों को लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है