बाइक नहीं देने पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप

उत्तर 24 परगना जिले के मटिया थाना क्षेत्र में शादी के बाद बाइक के लिए ससुराल वालों पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 12:57 AM

घटना के बाद से ससुराल के सभी लोग फरार प्रतिनिधि, बशीरहाट. उत्तर 24 परगना जिले के मटिया थाना क्षेत्र में शादी के बाद बाइक के लिए ससुराल वालों पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगा है. आरोप है कि बाइक नहीं मिलने पर विवाहिता की सांस रोक कर हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया गया. मृतका के मायके वालों ने उसके ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से ससुराल के सभी लोग फरार हैं. जानकारी के मुताबिक, आठ महीने पहले हासनाबाद थाना के बरुणनट कालूतला ग्राम के 24 साल की तुहिना परवीन के साथ मटिया थाना के निवासी 27 वर्षीय साबिर अहमद मंडल की शादी हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही साबिर के घरवाले बाइक की मांग कर रहे थे. नहीं देने के कारण हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा था. मंगलवार रात महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version