तृणमूल नेता का आपत्तिजनक फोटो बनाने का आरोपी गिरफ्तार

बादुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष की आपत्तिजनक तस्वीर बनाकर उसके बांग्लादेश के एक फर्जी प्रोफाइल के जरिये वायरल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 12:47 AM

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना जिला परिषद के कर्माध्यक्ष (शिक्षा विभाग) व बादुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष की आपत्तिजनक तस्वीर बनाकर उसके बांग्लादेश के एक फर्जी प्रोफाइल के जरिये वायरल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम उमर खान (20) है. रविवार को कोर्ट ने आरोपी को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. उसे शनिवार देर रात तपसिया इलाके से दबोचा गया. जानकारी के अनुसार, बादुरिया के एक तृणमूल नेता की तस्वीरों को एडिट कर आपत्तिजनक बना दिया गया था और उसे बांग्लादेश के राजशाही शहर के एक फर्जी प्रोफाइल के जरिये सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. बादुरिया थाने और बशीरहाट साइबर क्राइम थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त फर्जी प्रोफाइल बनाने वाले युवक को तपसिया से गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version