कोलकाता. मंगलवार सुबह नौ बजे रूबी मोड़ चौराहे पर एक युवती से बस में छेड़खानी हुई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि फूलबागान जाने के लिए एक युवती रूबी चौराहे के पास बस में सवार हुई. आरोप है कि बस में सवार होते ही उसे महसूस हुआ कि उसके पास खड़ा सहयात्री उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा है. इसके बाद उसने उस यात्री को अपनी हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी. पीड़िता का आरोप है कि इसके बावजूद आरोपी ने कुछ समय ठहर कर फिर से उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. तब युवती ने अन्य यात्रियों से मदद मांगी, इसके बाद आरोपी को पकड़ कर लोगों ने पीटना शुरू कर दिया. बाद में उसे कसबा थाने की पुलिस को सौंप दिया. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है