पुलिसकर्मी के परिवार के चार सदस्य गिरफ्तार कल्याणी. इलाके में आये दिन महिलाओं के साथ छेड़खानी करने और लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप पुलिसकर्मी स्वपन कुमार मंडल पर लगा है. आरोपी पुलिसकर्मी का घर शांतिपुर नगरपालिका अंतर्गत 24 नंबर वार्ड के पुराना महतोपाड़ा के रामनगर में है. गुरुवार को स्वपन कुमार मंडल पर आरोप लगाते हुए इलाके की महिलाओं ने लाठी और झाड़ू लेकर विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि मौके पर पुलिसकर्मी के भाई को जमकर पीटा गया. देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. सूचना पाकर शांतिपुर थाने से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय निवासियों की शिकायत के आधार पर पुलिसकर्मी के परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, आरोपी पुलिसकर्मी के परिवार के लोगों का दावा है कि घर की जमीन खरीदने के बाद इलाके के लोगों ने उनके घर से मिट्टी हटा दी थी. अलग-अलग समय पर अलग-अलग कारणों से उनसे पैसे भी मांगे जाते हैं. नहीं देने पर उनपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. मौजूदा समस्या जमीन खरीदने को लेकर है. उनकी जमीन पर निर्माण कार्य नहीं होने दिया जा रहा. शांतिपुर थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है. हालांकि इलाके की महिलाओं ने शिकायत की है कि स्वपन कुमार मंडल हमेशा इलाके के लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. आरोप है कि इलाके के कई लोगों को झूठे मामलों में फंसाया गया है. विरोध प्रदर्शन करते हुए वे आरोपी के घर गये थे. इधर आरोपी पुलिसकर्मी का कहना है कि यह एक सुनियोजित साजिश है. उनकी जमीन पर किसी को निर्माण कार्य करने नहीं दिया जा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है