17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी संजय राय का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की जघन्य घटना में गिरफ्तार आरोपी संजय राय का अब पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जायेगा.

आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की आज सुनवाई करेगा सुुप्रीम कोर्ट

संवाददाता, कोलकाताआरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की जघन्य घटना में गिरफ्तार आरोपी संजय राय का अब पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जायेगा. इसके लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) को अदालत से इजाजत मिल गयी है. इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी आरोपी की मानसिक प्रवृत्ति का पता लगाने के लिए उसका साइकोलॉजिकल टेस्ट करा चुकी है. सीबीआइ सूत्रों के अनुसार, आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. बार-बार एक ही बात दोहरा रहा है कि वारदात की रात वह शराब के नशे में धुत था. उस रात क्या हुआ, कितने बजे कहां गया, क्या किया उसे कुछ भी याद नहीं. आरोपी के मुंह से सच उगलवाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी ने पॉलीग्राफी टेस्ट कराने का फैसला लिया है. इस टेस्ट से पता चलता है कि सामने वाला झूठ बोल रहा है कि सच. विशेषज्ञों के मुताबिक, इस टेस्ट के दौरान जब कोई व्यक्ति झूठ बोल रहा होता है, तो उसकी शारीरिक क्रियाओं (दिल की धड़कन, सांस लेने में बदलाव, पसीना आना आदि) में बदलाव आने लगता है. इस दौरान रक्तचाप, नाड़ी, रक्त प्रवाह आदि को मापा जाता है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि पॉलीग्राफ टेस्ट हमेशा पूरी तरह सटीक नहीं होता. सीबीआइ ने अब तक इस मामले में अन्य किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. संजय राय को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दी गयी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को केंद्रीय जांच एजेंसी के हवाले कर दिया. वहीं, सीबीआइ आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार पूछताछ कर रहा है. उधर, सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को आरजी कर अस्पताल की घटना को लेकर सुुनवाई करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें