पुलिस पर पक्षपात का आरोप कोर्ट ने दी कार्रवाई की चेतावनी

अपनी जमीन पर हिंगलगंज का एक किसान खेती नहीं कर पा रहा है. इस मामले में इलाके के विधायक देवेश मंडल के खिलाफ पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 1:15 AM

27 नवंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई

संवाददाता, कोलकाताअपनी जमीन पर हिंगलगंज का एक किसान खेती नहीं कर पा रहा है. इस मामले में इलाके के विधायक देवेश मंडल के खिलाफ पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है. पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगने पर थाने के ओसी उत्पल प्रमाणिक पर न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने नाराजगी व्यक्त की.

न्यायाधीश ने कहा कि पुलिस के खिलाफ राजनीतिक पक्षपात का मामला कोई नया नहीं है. लेकिन एक किसान को खेती करने से रोकना गंभीर मामला है. न्यायाधीश ने कहा कि राजनीतिक पक्षपात करने पर पुलिस अधिकारियों की एक तालिका बना कर वह मुख्य चुनाव आयुक्त को भेज देंगे. इन अधिकारियों को चुनावी ड्यूटी नहीं दी जाय, यह निर्देश जारी करेंगे. तब वह कोई राजनीतिक संपर्क भी उनकी रक्षा नहीं कर सकता है.

नील कमल मंडल नामक उक्त किसान का आरोप है कि विधायक के निर्देश पर हिंगलगंज थाने की पुलिस उसे परेशान कर रही है. अदालत ने पुलिस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. किसान ने कहा कि पुलिस ने विधायक के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया, जबकि उसी के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज कर दिया गया. अदालत ने मामले को लेकर रिपोर्ट तलब की है. मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version