सागर : प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर महिला पर एसिड हमला

घटना शुक्रवार शाम की है. आरोपी युवक का नाम बापी माइति है. घटना के बाद से ही वह फरार है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 1:47 AM
an image

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के सागर थाना क्षेत्र के कृष्णनगर बाजार इलाके में एक महिला पर एसिड से हमला हुआ. घटना शुक्रवार शाम की है. आरोपी युवक का नाम बापी माइति है. घटना के बाद से ही वह फरार है. इधर, एसिड हमले के कारण महिला के शरीर के कई हिस्से झुलस गये हैं. सूत्रों के अनुसार, पीड़िता आइसीडीएस कर्मचारी है. कुछ महीनों से उसके पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसे प्रेम प्रस्ताव दे रहा था, जिसे महिला ने ठुकरा दिया था. वह महिला शादीशुदा है. माइति पर आरोप है कि वह पहले महिला के पति से मारपीट भी कर चुका है. बताया जा रहा है कि गत शुक्रवार की शाम को महिला ड्यूटी से घर लौट रही थी, तभी आरोपी ने उसपर हमला किया. स्थानीय लोोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को रुद्रनगर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी प्राथमिक चिकित्सा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version