आरजी कर में तोड़फोड़ के मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी लालबाजार की गाज

आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना में अब कोलकाता पुलिस ने अपने ही विभाग के तीन पुलिसकर्मियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 2:01 AM

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना में अब कोलकाता पुलिस ने अपने ही विभाग के तीन पुलिसकर्मियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. 14 अगस्त को वारदात की रात अस्पताल परिसर एवं आसपास ड्यूटी पर तैनात कोलकाता पुलिस के दो असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) और एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को ड्यूटी में लापरवाही करने के आरोप में सस्पेंड किया गया है.

लालबाजार सूत्र बताते हैं कि वारदात की रात को इन लोगों की ड्यूटी अस्पताल परिसर व आसपास थी. जब वहां प्रदर्शन की घटना हुई, सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल के भीतर घुस रहे थे, उस समय इसे कंट्रोल करने में उक्त अधिकारी विफल रहे. इसके कारण इनके काम में लापरवाही करने के कारण ही वारदात की रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में यह घटना हुई. प्राथमिक जांच में इस तरह की जानकारी सामने आने के बाद तीनों पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है. सूत्र बताते हैं कि आगे भी जिन लोगों की लापरवाही सामने आयेगी, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी.

सस्पेंड हुए पुलिसकर्मी : मोहम्मद शाकिरउद्दीन सरदार (एसीपी), रमेश शाह चौधरी (एसीपी) और राकेश मिंज (इंस्पेक्टर) इन्हें सस्पेंड कर इन तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version