आतंकी का फर्जी वोटर कार्ड बनाने वाले बीडीओ के खिलाफ यूएपीए के तहत हो कार्रवाई : शुभेंदु
हाल में केरल से एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से वहां की पुलिस ने फर्जी वोटर कार्ड बरामद किया है, जिसमें वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के हरिहरपाड़ा का रहने वाला बताया गया है.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य के विभिन्न इलाकों से आतंकियों की गिरफ्तारी को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े किये हैं. हाल में केरल से एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से वहां की पुलिस ने फर्जी वोटर कार्ड बरामद किया है, जिसमें वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के हरिहरपाड़ा का रहने वाला बताया गया है. इस घटना को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जिस बीडीओ (ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर) ने आतंकी का फर्जी वोटर कार्ड बनाया है, उसके खिलाफ यूएपीए कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक विशेष समुदाय को अधिक शक्ति दी है, जिसकी वजह से पुलिस व प्रशासन के पास उक्त समुदाय के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का साहस नहीं है.
श्री अधिकारी ने कहा कि केरल में पकड़ा गया आतंकी मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा में पिछले डेढ़ साल से अवैध रूप से मदरसा चला रहा था, लेकिन बंगाल की पुलिस के पास इसकी भनक भी नहीं थी. यही नहीं, उसका नाम भी वोटर सूची में मौजूद है. उन्होंने कहा कि जिस बीडीओ ने उक्त आतंकी का नाम वोटर लिस्ट में डाला था, उसे यूएपीए एक्ट के गिरफ्तार करना चाहिए.
गौरतलब है कि असम पुलिस ने पिछले सप्ताह केरल से शाद रादि नाम के बांग्लादेशी आतंकी को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला है कि वह 10 वर्ष पहले बांग्लादेश से यहां पहुंंचा था और उसने यहां फर्जी राशन कार्ड, वोटर कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बना लिये थे. मुर्शिदाबाद जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर उसका वोटर सूची में नाम है. यही नहीं, उसके पास भारतीय पासपोर्ट भी है. वह बांग्लादेश के अनआरुल्लाह बांग्ला नामक आतंकी संगठन से जुड़ा है और यहां आत्मघाती स्लीपर सेल बनाने का काम कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है