कोलकाता. क्रिसमस के अवसर पर महानगर के विभिन्न जगहों पर कोलकाता ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी नाका चेकिंग के दौरान कुल 11 हजार 452 बाइक चालकों पर कड़ी कार्रवाई की गयी है. कुछ से ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूला गया है, वहीं कुछ के मोबाइल में ट्रैफिक कानून उल्लंघन का ई-चालान भेजा गया है. लालबाजार के ट्रैफिक विभाग सूत्रों के मुताबिक क्रिसमस को लेकर नाका चेकिंग के दौरान ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करने वाले 2039 पर कार्रवाई की गयी है. वहीं बिना हेलमेट बाइक चलाने के आरोप में 1000 चालकों पर सख्ती बरती गयी है. इसके अलावा अत्यधिक स्पीड में बाइक चलाने वाले 552 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गयी है. लापरवाही से बाइक चलाने के आरोप में 178 बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. बाइक पर तीन सवारी बैठाने के आरोप में 161 चालकों से जुर्माना वसूला गया है. शराब के नशे में शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में 62 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. कान में हेडफोन लगाकर बाइक चलाने के आरोप में 36 चालकों से मोटी रकम का जुर्माना वसूला गया है. मोबाइल फोन पर बात करते हुए बाइक चलाने वाले चार चालकों से जुर्माना वसूला गया है. नो एंट्री में बाइक ले जाने के आरोप में 105 चालकों पर कार्रवाई की गयी है. अन्य ट्रैफिक कानून उल्लंघन करने के 7315 मामलों में चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि रोजाना शहर के विभिन्न इलाकों में नाका चेकिंग आगामी दिनों में भी जारी रहेगी. जिससे फेस्टिवल मूड में लोग ट्रैफिक कानून का उल्लंघन न करें. इससे सड़क हादसे भी कम होने की गुंजाइश रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है