अब बिना हेलमेट पहने बच्चों को लेकर निकले बाइक चालकों पर होगी कार्रवाई

अब महानगर में बिना हेलमेट पहने बच्चों को बाइक या स्कूटी से ले जाने वालों पर कोलकाता पुलिस कार्रवाई करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 1:37 AM

कोलकाता. अब महानगर में बिना हेलमेट पहने बच्चों को बाइक या स्कूटी से ले जाने वालों पर कोलकाता पुलिस कार्रवाई करेगी. कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार की तरफ से सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को इस बाबत निर्देश दिये गये हैं. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि बाइक-स्कूटी पर सवार अभिभावक व उनके साथ बिना हेलमेट के बैठे बच्चों के सड़क हादसों में जख्मी होने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. कुछ मामलों में तो बच्चों व अभिभावकों की जान तक चली जाती है. अधिकतर मामलों में देखा जाता है कि हेलमेट न होने के कारण मौत हो जा रही है. इसके बावजूद लापरवाही बरती जा रही है. स्कूलों के बाहर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा कर होगी निगरानी लालबाजार सूत्र बताते हैं कि अब अगर बच्चे बिना हेलमेट पहने बाइक पर दिखेंगे, तो उनके अभिभावकों पर जुर्माना लगाया जायेगा. महानगर में अधिकतर स्कूलों के गेट के बाहर और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्लानिंग की जा रही है,जिससे ट्रैफिक कानून का उल्लंघन करने वालों पर लगातार पुलिस नजर रख सके. बाकी पेज 09 पर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version