सब्जियों की जमाखोरी करने पर होगी कार्रवाई

बताया गया है कि मुख्य सचिव ने यह निर्देश टास्क फोर्स के सदस्यों को लेकर आयोजित हुए बैठक में दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 1:07 AM
an image

कोलकाता. राज्य में कालीपूजा, दिवाली व भाई फोटा के पहले सब्जियों की कीमत एक बार फिर बढ़ गयी है. इसे लेकर राज्य सरकार ने अब सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है. राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने महंगाई को लेकर टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा है कि आलू की कीमत को नियंत्रित करने के लिए अब इसे कोल्ड स्टोरेज में रखने की अवधि नहीं बढ़ाई जायेगी. सरकार की ओर से तय किया गया है कि आलू को कोल्ड स्टोरेज में तय समय सीमा तक रखा जा सकता है. आलू की कीमत पर नियंत्रण के लिए यह कदम उठाया गया है. बताया गया है कि मुख्य सचिव ने यह निर्देश टास्क फोर्स के सदस्यों को लेकर आयोजित हुए बैठक में दिया है. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया है कि काली पूजा और भाई फोटा के दौरान टास्क फोर्स के सदस्य लगातार बाजार का दौरा करेंगे और जहां से भी कालाबाजारी व जमाखोरी की शिकायतें सामने आयेंगी, कार्रवाई की जायेगी. दुर्गापूजा के बाद बाजार में अनाज, सब्जियों और फलों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version