लापरवाही से कार चलाने के आरोप में अभिनेता अरेस्ट
बेहला के राजा राम मोहन राय रोड में सोमवार रात को हुई घटना
कोलकाता. बेहला में आधी रात को लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में बेहला थाने की पुलिस ने टॉलीवुड अभिनेता सम्राट मुखर्जी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि अभिनेता की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार जख्मी हो गया. घटना सोमवार रात राजा राम मोहन राय रोड पर हुई. इसके बाद सम्राट को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें जांच में पता चला कि अभिनेता सोमवार रात को शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे. आरोप है कि वह बेहला चौराहे से टालीगंज की ओर जा रहे थे. अचानक अभिनेता की कार अनियंत्रित होकर पहले एक घर की दीवार से टकरायी. इसके बाद एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक घायल हो गया. उसके सिर पर चोट आयी है. उन्हें तुरंत एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सम्राट ने मीडिया को बताया कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. एक्टर के परिवार ने बताया कि एक्टर काम के बाद सोमवार रात को घर लौट रहे थे. एक बाइक उनकी कार को ओवरटेक करने की कोशिश की. ऐसा नहीं है कि वह बहुत तेज गाड़ी चला रहे थे. कार की चपेट में आने के कारण उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है