25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफसीटीडब्ल्यूईआइ के अध्यक्ष से अभिनेत्री अपर्णा सेन ने पूछे सवाल

हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर, सेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में विश्वास के अध्यक्ष पद पर होने को लेकर सवाल उठाया.

कोलकाता. बांग्ला सिनेमा में एक महिला हेयर स्टाइलिस्ट के कथित आत्महत्या प्रयास को लेकर छिड़े विवाद के बीच प्रख्यात निर्देशक अपर्णा सेन ने रविवार को सोशल मीडिया पर ‘फेडरेशन ऑफ सिने टेक्नीशियंस एंड वर्कर्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया’ (एफसीटीडब्ल्यूईआइ) के अध्यक्ष तथा राज्य के मंत्री अरूप विश्वास के भाई स्वरूप विश्वास से सवाल पूछा है. हेयर स्टाइलिस्ट ने खुद को आग लगाने की नाकाम कोशिश से पहले एक ऑडियो क्लिप रिकॉर्ड करने के साथ-साथ एक नोट लिखा था, जिनमें उन्होंने 11 लोगों का जिक्र करते हुए दावा किया कि उन्हें काम नहीं मिलने के लिए ये लोग जिम्मेदार हैं. एक ओर स्वरूप विश्वास ने दावा किया कि महासंघ को महिला के उत्पीड़न या भेदभाव के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, तो वहीं मनोरंजन उद्योग के कुछ सदस्यों का तर्क है कि उसने मानसिक उत्पीड़न सहा और फेडरेशन के नेताओं से जुड़े कई हेयर स्टाइलिस्ट ने उसे काम नहीं मिलने दिया. यह दावा करते हुए कि तकनीशियनों की एक शक्तिशाली लॉबी मई से उसे काम पाने से रोक रही थी, महिला ने 21 सितंबर को अपने घर पर अपनी जान लेने का प्रयास किया, लेकिन उसके परिवार ने समय रहते उसे बचा लिया. हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर, सेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में विश्वास के अध्यक्ष पद पर होने को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने पूछा कि हालांकि विश्वास के पास असिस्टेंट डायरेक्टर का कार्ड है, लेकिन क्या उन्होंने इसके लिए कम से कम दो फिल्मों में काम किया है ? और अगर हां, तो क्या वह उन फिल्मों के नाम बता सकते हैं? उन्होंने यह भी पूछा कि कार्ड मिलने के बाद उन्होंने कितने प्रोजेक्ट पूरे किये हैं? उन्होंने कहा, “उद्योग में सबसे वरिष्ठ निदेशक के रूप में, मैं फेडरेशन से इन सभी सवालों के जवाब की उम्मीद करती हूं, ” उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि वह किसी को निशाना बनाना या दोष देना नहीं चाहती हैं, बल्कि स्पष्टता चाहती हैं. टिप्पणी के लिए विश्वास से संपर्क नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें