16 लंबी दूरी की ट्रेनों में जोड़े गये अतिरिक्त सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
रेलवे ने कई मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में कम से कम चार सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे जोड़ने का फैसला लिया है.
कोलकाता. जनता की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए रेलवे ने कई मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में कम से कम चार सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे जोड़ने का फैसला लिया है. इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए रेल यात्रा तक पहुंच को सुविधाजनक बनाना है. चालू वित्त वर्ष में पूरे भारतीय रेलवे ने 385 जोड़ी ट्रेनों में 957 अतिरिक्त सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे को जोड़ा है. पूर्व रेलवे में पिछले तीन महीनों में 16 लोकप्रिय मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे जोड़े गये. ऐसे में अब पूर्व रेलवे के मेल एक्सप्रेस की अधिकतर ट्रेनों में अनारक्षित बोगियों की संख्या कम से कम चार होगी. इससे इन बोगियों में यात्रा करने वालों को अतिरिक्त सीट उपलब्ध होगी. इन ट्रेनों में 12323/12324 हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस,12353/12354 हावड़ा-लालकुआं-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट, 13025/13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस, 13021/13022 हावड़ा-रक्सौल- हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, 13071/13072 हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 12331/12332 हावड़ा-जम्मू-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस, 12371/12372 हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस, 13009/13010 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस, 12307/12308 हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 22307/22308 हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस,12367/12368 भागलपुर-आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस,13425/13426 मालदा टाउन-सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस, 22306/22305 जसीडीह-एसएमवीबी बेंगलुरु-जसीडीह एक्सप्रेस,12315/12316 कोलकाता-उदयपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस, 12317/12318 कोलकाता-अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस और 12321/12322 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है