टाला थाने के अतिरिक्त ओसी वर्दी में अपनी गाड़ी से पहुंचे सीबीआइ दफ्तर

एक वकील भी गये थे साथ काफी देर तक हुई पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 12:55 AM

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना की जांच में लापरवाही बरतने एवं सबूतों को नष्ट करने के आरोप में सीबीआइ ने टाला थाने के ओसी अभिजीत मंडल को गत शनिवार को गिरफ्तार किया था. अब टाला थाने के ओसी से बयान लेने के बाद सीबीआइ ने टाला थाने के एडिशनल ओसी (एओसी) पल्लब विश्वास को तलब किया था. इधर, सीबीआइ के तलब के बाद अपने वकील के साथ पल्लव विश्वास मंगलवार दोपहर को कोलकाता पुलिस के अपने सर्विस गाड़ी में पुलिस की वर्दी में सॉल्टलेक में स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआइ दफ्तर पहुंचे थे. सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि इस मामले में गिरफ्तार टाला थाने के ओसी के बयान के बाद इसकी सच्चाई जानने के लिए टाला थाने के एओसी को मंगलवार को तलब किया गया था. बताया जा रहा है कि जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में ओसी अभिजीत मंडल ने जो कहा था, एओसी इस बारे में क्या कहते हैं, इस बारे में पता लगाने के लिए एओसी को तलब किया गया था. अपने वकील के साथ सीबीआइ दफ्तर जाने के बाद पल्लव विश्वास से सीबीआइ ने काफी देर तक पूछताछ की. इस दौरान वारदात के दिन देर से घटनास्थल पर पहुंचने को लेकर भी टाला थाने के एओसी से उनका बयान लिया गया. सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि सोमवार को ही इस मामले की जांच में चार वरिष्ठ अधिकारियों को सीबीआइ की तरफ से तलब किया गया था, जिसमें जांच से जुड़े सब इंस्पेक्टर रैंक के दो अधिकारी भी शामिल थे. इसी कड़ी में बुलावे का नोटिस पाने के बाद मंगलवार को टाला थाने के एओसी ने अपने वकील के साथ सीबीआइ दफ्तर पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version