सात जोड़ी मध्यम दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त आरक्षित कोच

दैनिक यात्रियों की दीर्घकालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पूर्व रेलवे ने सात जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त आरक्षित कोच जोड़ने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 1:56 AM
an image

अतिरिक्त आरक्षित कोच जोड़े जाने से यात्रियों की होगी सुविधा

कोलकाता. दैनिक यात्रियों की दीर्घकालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पूर्व रेलवे ने सात जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त आरक्षित कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. इससे कोलकाता और आसपास के यात्रियों को काफी सुविधा होगी. जिन पांच प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है, उसमें 12337/12338 हावड़ा-बोलपुर-हावड़ा शांतिनिकेतन एक्सप्रेस, 12339/12340 हावड़ा-धनबाद-हावड़ा कोलफिल्ड एक्सप्रेस, 12341/12342 हावड़ा-आसनसोल-हावड़ा अग्निवीना एक्सप्रेस, 13011/13012 हावड़ा-मालदा टाउन-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस और 03047/03048 हावड़ा-रामपुरहाट-हावड़ा विश्वभारती फास्ट पैसेंजर है. इन ट्रेनों में एक अतिरिक्त सेकेंड क्लास चेयर कार आरक्षित कोच जोड़ा जायेगा. उक्त अप व डाउन ट्रेनों में 27 से 30 नवंबर तक अतिरिक्त कोचों को जोड़ा जायेगा.

इसके अतिरिक्त 13045/13046 हावड़ा-देवघर-हावड़ा मयुराक्षी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त साधारण द्वितीय श्रेणी आरक्षित कोच जोड़ा जा रहा है. इस ट्रेन में अतिरिक्त कोच हावड़ा से 30 नवंबर और देवघर से एक दिसंबर को जोड़ा जायेगा. इसके अलावा 22321/22322 हावड़ा-सिउड़ी-हावड़ा हुल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 टियर कोच जुड़ने जा रहा है. यह 30 नवंबर से प्रभावी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version