कुंभ मेले के दौरान पूर्व रेलवे की 10 ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव

कुंभ मेले के दौरान पूर्व रेलवे ने अपनी 10 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों पर करने का फैसला किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 12:48 AM

कोलकाता. कुंभ मेले के दौरान पूर्व रेलवे ने अपनी 10 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों पर करने का फैसला किया गया है. पूर्व रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव से तीर्थयात्रियों को काफी लाभ होगा. यह ट्रेनें 12367/ 12368 भागलपुर-आनंदविहार विक्रमशिला एक्सप्रेस, 12175/ 12176 हावड़ा-ग्वालियर- हावड़ा चंबल एक्सप्रेस, 12177/12178 हावड़ा – मथुरा – हावड़ा चंबल एक्सप्रेस, 20975/20976 हावड़ा – आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस और 19435/19436 अहमदाबाद- आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस हैं.

12367 भागलपुर-आनंदविहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 28 फरवरी तक और 12368 आनंदविहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 28 फरवरी तक प्रयागराज स्टेशन पर रुकेगी.

इसी तरह से हावड़ा स्टेशन से रवाना होनेवाली 12175 हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस 26 फरवरी तक, 12177 हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस 21 फरवरी तक शिवरामपुर और भरत कूप स्टेशन रुकेगी. इसी तरह से हावड़ा स्टेशन से रवाना होनेवाली 12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 24 फरवरी तक, 20975 हावड़ा-आगरा कैंट चंबल एक्सप्रेस 25 फरवरी तक, 19435 अहमदाबाद – आसनसोल एक्सप्रेस 27 फरवरी तक, 19436 आसनसोल- अहमदाबाद एक्सप्रेस 22 फरवरी तक शिवरामपुर और भरतकूप स्टेशन पर रुकेगी. उक्त सभी स्टेशनों का ठहराव दो मिनट के लिए होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version