15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News : श्रावणी मेले के दौरान कुछ मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव

Train News : हावड़ा, सियालदह व कोलकाता स्टेशन के साथ ही पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से रवाना होने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव जसीडीह स्टेशन पर होगा. जिन ट्रेनों का ठहराव जसीडीह स्टेशन पर पांच मिनट से कम है, उसे बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया जायेगा.

कोलकाता, श्रीकांत शर्मा : श्रावणी मेले के दौरान पूर्व रेलवे ने अपनी कुछ मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव जसीडीह स्टेशन पर करने के साथ ही ठहराव समय को बढ़ा कर पांच मिनट करने का फैसला किया है. देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में लगने वाला श्रावणी मेला, देश भर के शिव भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है.इस अवसर पर असंख्य तीर्थयात्री देवघर, जसीडीह और सुल्तानगंज क्षेत्र में पहुंचते हैं और वे वहां पहुंचने के लिए सबसे सुरक्षित और सुगम परिवहन के साधन के रूप में रेलवे मार्ग को प्राथमिकता देते हैं.

छह जोड़ी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी का अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला

तदनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 22 जुलाई से 19 अगस्त तक चलने वाले श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुल्तानगंज स्टेशन पर कई मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही जसीडीह स्टेशन से गुजरने वालीं कई ट्रेनों के ठहराव समय में विस्तार करने का भी फैसला किया है.

ईडी ने संदेशखाली के बादशाह शाहजहां शेख के भाई सिराज समेत तीन को भेजा नोटिस

सुल्तानगंज स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव

: 12253 एसएमवीटी बेंगलुरु-भागलपुर अंग एक्सप्रेस सुबह 8.20 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी, 12254 भागलपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस दोपहर 2.16 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. 13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1.46 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी, 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 2.12 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी, 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस दोपहर 1.17 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस 6.03 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी1 15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस शाम 5.53 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. 15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस मध्यरात्रि 12.17 बजे सुल्तानगंज स्टेशन पहुंचेगी.

Mamata Banerjee : मुहर्रम की सुबह ममता बनर्जी ने दिया खास संदेश, जानें क्या लिखा ?

र्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से रवाना होने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव होगा जसीडीह स्टेशन पर

साथ ही हावड़ा, सियालदह व कोलकाता स्टेशन के साथ ही पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से रवाना होने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव जसीडीह स्टेशन पर होगा. जिन ट्रेनों का ठहराव जसीडीह स्टेशन पर पांच मिनट से कम है, उसे बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया जायेगा. हालांकि इस दौरान जसीडीह स्टेशन से होकर गुजरने वाली 12305/12306 राजधानी एक्सप्रेस, 22347/22348 वंदे भारत एक्सप्रेस, 12273/12274 दुरंतो एक्सप्रेस, 12023/12024 जन शताब्दी एक्सप्रेस, 12303/12304 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/12360 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/12236 हमसफर एक्सप्रेस और 22459/22460 हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव जसीडीह स्टेशन पर पहले की तरह ही नहीं होगा. मेला के दौरान जमालपुर से सुल्तानगंज के बीच 03422/03421 जमालपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल चलेगी.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने कहा, विकास के जो काम नरेन्द्र मोदी करता है, तृणमूल कहती है कि ‘ऐटा होते देबो ना’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें