अकेले लड़ेगी कांग्रेस सभी सीटों पर उतारे उम्मीदवार, अधीर ने की विमान से बात
विमान बसु ने अधीर चौधरी से कहा कि इस बार बातचीत में देरी होने के कारण गठबंधन नहीं हो सका.
कोलकाता. छह सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में प्रदेश कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस ने सिताई विधानसभा केंद्र से हरिहर राय सिंह, मदारीहाट से विकास चंपामारी, नैहाटी से परेशनाथ सरकार, तालडांगरा से तुषार कांति सान्निग्रही, हाड़ोवा से हबीब रेजा चौधरी व मेदिनीपुर से श्यामल कुमार घोष को मैदान में उतारा है. दूसरी ओर केंद्रीय नेतृत्व से अनुमति लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अधीर चौधरी ने वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु से बात की, ताकि वर्ष 2026 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में गठबंधन बनाया जा सके. नयी दिल्ली से अधीर चौधरी ने फोन पर बात की थी. विमान बसु ने अधीर चौधरी से कहा कि इस बार बातचीत में देरी होने के कारण गठबंधन नहीं हो सका. लेकिन भविष्य में गठबंधन के दरवाजे खुले रहेंगे. चौधरी ने बताया कि विमान बसु से बात हुई है. भविष्य में गठबंधन को लेकर वह आगे बढ़ेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है