26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेयू में जल्द शुरू होगा पीएचडी में दाखिला

जादवपुर यूनिवर्सिटी में जल्द ही पीएचडी में दाखिला शुरू होगा. कला संकाय के डीन ने कुलपति के निर्देश के बाद एक नोटिस जारी किया कि इंटरनेशनल रिलेशंस विभाग में पीएचडी प्रवेश शीघ्र शुरू किया जायेगा.

संवाददाता, कोलकाता

जादवपुर यूनिवर्सिटी में जल्द ही पीएचडी में दाखिला शुरू होगा. कला संकाय के डीन ने कुलपति के निर्देश के बाद एक नोटिस जारी किया कि इंटरनेशनल रिलेशंस विभाग में पीएचडी प्रवेश शीघ्र शुरू किया जायेगा. विश्वविद्यालय ने पीएचडी में दाखिले में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था. कमेटी ने एक नोटिस में कहा है कि पीएचडी प्रवेश के सभी विवादित मामलों पर प्रवेश और कोई भी संबंधित कार्रवाई “कमेटी के निष्कर्षों के अधीन ” फाइनल होगी. छात्र संगठनों की ओर से पीएचडी दाखिले में अनियमितता की शिकायत के बाद विश्वविद्यालय ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी. जेयू द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, पीएचडी प्रवेश के सभी फैसले ईसी (कार्यकारी परिषद) द्वारा गठित कमेटी लेगी और शीघ्र ही दाखिला प्रक्रिया सामान्य होगी. जादवपुर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड की गयी जांच कमेटी के विवरण में कहा गया है कि कमेटी को इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, विज्ञान और कला संकाय के छात्र संगठनों से “वर्ष 2023-25 के पीएचडी कार्यक्रम के संबंध में कथित अनियमितताओं के बारे में शिकायतें ” प्राप्त हुई हैं. इसे लेकर जेयू के शिक्षक संगठन ने भी अनियमितता की शिकायत की थी. सेवानिवृत्त न्यायाधीश प्रणब कुमार चट्टोपाध्याय और आइएसआइ कलकत्ता के पूर्व निदेशक विमल कुमार रॉय की कमेटी ने कहा कि विश्वविद्यालय अधिकारियों के समक्ष पहले ही प्रस्तुत किये जा चुके अभ्यावेदन के अलावा 10 सितंबर को कमेटी के समक्ष लिखित अभ्यावेदन प्रस्तुत किया जायेगा. जेयू के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र संगठनों ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज एवं इंटरनेशनल रिलेशंस विभाग में पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश में अनियमितताओं का आरोप लगने के बाद एक शर्त के साथ दाखिला दिया जायेगा. कमेटी को जांच पूरी करने में समय लग रहा है, इसलिए उन्होंने पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश की अनुमति इस शर्त के साथ दी है कि ऐसे प्रवेश कमेटी के निष्कर्षों और कार्यकारी परिषद द्वारा रिपोर्ट की स्वीकृति के अधीन होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें