कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) ने कई विषयों में पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस संबंध में संस्थान के ”कला संकाय” की ओर से वेबसाइट पर एक अधिसूचना प्रकाशित की गयी है. शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से शुरू की जायेगी. जादवपुर यूनिवर्सिटी कंपरेटिव लिटरेचर, अंग्रेजी, फिल्म स्टडीज, इतिहास, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, दर्शनशास्त्र एंड फिजिकल एजुकेशन में पीएचडी के अवसर प्रदान करता है. आवेदकों के पास संबंधित विभाग में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ दो साल की स्नातकोत्तर योग्यता होनी चाहिए. तुलनात्मक साहित्य में तीन, फिल्म अध्ययन में सात, अंग्रेजी में 10, इतिहास में चार, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में चार और दर्शनशास्त्र में छह, शारीरिक शिक्षा में 11 सीटें हैं. योग्य आवेदकों के लिए सभी जरूरी सूचनाएं मूल नोटिफिकेशन में दी गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है