पोर्टल में गड़बड़ी के कारण नहीं मिला एडमिट कार्ड
सरकारी स्कूल के एक हेडमास्टर ने बताया कि पोर्टल में गड़बड़ी के कारण कई के एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पाये, जिससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गयी, क्योंकि परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होने वाली है.
कोलकाता. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के लिए अपनी पोर्टल पर सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिये थे, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण कई स्कूल अपने छात्रों का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाये. इस कारण स्कूल प्रमुखों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. सरकारी स्कूल के एक हेडमास्टर ने बताया कि पोर्टल में गड़बड़ी के कारण कई के एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पाये, जिससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गयी, क्योंकि परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होने वाली है. इसे लेकर कुछ स्कूलों के हेडमास्टर साॅल्टलेक में बोर्ड के कार्यालय में पहुंचे और बोर्ड अधिकारियों से इसकी शिकायत की. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि परीक्षा से पहले सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड मिल जायेंगे. तकनीकी गड़बड़ियों को ठीक किया जा रहा है. सभी स्कूलों को इसकी सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है