12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा केंद्र में गड़बड़ी के दोषी होने पर रद्द होगा स्कूल का एफिलिएशन

उच्च माध्यमिक की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है. इस साल सात लाख 90 हजार परीक्षार्थी यह परीक्षा दे रहे हैं. गत वर्ष की तुलना में इस बार 5,000 छात्र कम हैं. कक्षा 11वीं व 12वीं मिलाकर कुल 19 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे.

कोलकाता : उच्च माध्यमिक की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है. इस साल सात लाख 90 हजार परीक्षार्थी यह परीक्षा दे रहे हैं. गत वर्ष की तुलना में इस बार 5,000 छात्र कम हैं. कक्षा 11वीं व 12वीं मिलाकर कुल 19 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे. बोर्ड के सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्विघ्न परीक्षा के लिए काउंसिल की ओर से कड़ी व्यवस्था की गयी है. संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर हाइटेक मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था की गयी है. इस प्रक्रिया में परीक्षार्थी के शरीर की तलाशी के बिना ही उसकी स्कैनिंग की जा सकेगी. ऐसे पावरफुल डिटेक्टर लगाये गये हैं, जिससे बिना तलाशी लिये ही गैजेट या मोबाइल की आवाज का संकेत मिलेगा, जिससे प्रवेश द्वार पर ही उसे पकड़ा जा सकेगा.

यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन में पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा पार्षद की अध्यक्ष महुआ दास ने दी. उनका कहा कि कुछ केंद्रों ने मेटल डिटेक्टर के लिए आवेदन किया था. ऐसे लगभग 250-300 संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं. इनमें मालदा, बीरभूम, हावड़ा, उत्तर दिनाजपुर, उत्तर 24 परगना जैसे जिलों के परीक्षा केंद्र शामिल हैं. अध्यक्ष ने जानकारी दी कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी व इनविजिलेटर के लिए मोबाइल प्रतिबंधित है. सुरक्षा व पेपर सोशल मीडिया में लीक न हो, इसके लिए पहले ही विस्तृत गाइडलाइन जारी की गयी है. परीक्षा के एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र के आसपास के इलाके में इंटरनेट सेवा बंद हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें