दिल्ली से ‘आप’ के बाद, अब बंगाल से ‘पाप’ की विदाई होगी : सुकांत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसे भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की अस्वीकृति बताया
प्रदेश भाजपा ने दिल्ली विस चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की सराहना की
कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसे भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की अस्वीकृति बताया.
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि दिल्ली का जनादेश विकास में लोगों के विश्वास को दर्शाता है और इससे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. भाजपा की बंगाल इकाई के अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा : दिल्ली से ‘आप’ की विदाई हुई, अब बंगाल में ‘पाप’ की बारी है. यहां की जनता तृणमूल को जरूर सबक िसखायेगी.
श्री मजूमदार ने कहा कि बंगाल के लोग अगले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को वोट देंगे और तृणमूल कांग्रेस को खारिज कर देंगे. इस बीच, उनके इस बयान को तृणमूल सरकार के खिलाफ भाजपा के सख्त तेवर के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है