Loading election data...

भाजपा का ‘भय पेयेचे ममता’ व ‘मिसिंग ममता’ के बाद अब ‘कोथाय आचे ममता’ अभियान, कहा- CM नहीं दे रही किसी सवाल का जवाब

पश्चिमी बंगाल प्रदेश भाजपा (BJP) ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) पर कोरोना मामले में असफल रहने का आरोप लगाते हुए 'भय पेयेचे ममता' व 'मिसिंग ममता' अभियान के बाद सोमवार को 'कोथाय आचे ममता' अभियान शुरू किया है. भाजपा के आला नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक सभी सोशल मीडिया में लगातार पोस्ट कर रहे हैं और ट्विटर पर ट्वीट कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2020 3:58 PM
an image

कोलकाता : पश्चिमी बंगाल प्रदेश भाजपा (BJP) ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) पर कोरोना मामले में असफल रहने का आरोप लगाते हुए ‘भय पेयेचे ममता’ व ‘मिसिंग ममता’ अभियान के बाद सोमवार को ‘कोथाय आचे ममता’ अभियान शुरू किया है. भाजपा के आला नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक सभी सोशल मीडिया में लगातार पोस्ट कर रहे हैं और ट्विटर पर ट्वीट कर रहे हैं. इनमें राज्य सरकार पर कोरोना (Coronavirus) संभालने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए सवाल कर रहे हैं कि इस विकट परिस्थिति में मुख्यमंत्री कहां है? राज्य सरकार स्पष्ट करे.

भाजपा के महासचिव और प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने ट्वीट किया कि कोरोना के इस संकट में ममता जी आपने मरीजों की संख्या छुपायी. लोगों को गुमराह किया. केंद्र से भेजे राशन में भ्रष्टाचार कर लोगों को भूखा रखा. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सुरक्षा नहीं दी. क्या लोगों ने आपको इसलिए चुना था.

Also Read: ‘मिसिंग ममता’ अभियान को भाजपा ने किया तेज, पूछा- सरकार बताये कि कहां हैं मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव

केंद्रीय राज्य मंत्री देवश्री चौधरी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया : आपकी प्रशासनिक विफलता के कारण राज्य आज गहरे संकट में है, जबकि आपकी पार्टी राजनीति कर रही है और पर्दे के पीछे से आप खुद को इस विफलता की जिम्मेदारी से कैसे मुक्त रह सकते हैं? केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया : पीपीई किट की विसंगतियां, मृत्यु संख्या में गबन, राशन भ्रष्टाचार शुरू से अब तक ममता के प्रशासन ने लोगों को गुमराह किया है. बंगाल के लोग आपको सबक सिखायेंगे.

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा : भाजपा चाहती है कि मुख्यमंत्री स्वस्थ रहें और सकुशल रहें. हम व्यक्तिगत रूप से भी यही कामना करते हैं. कोरोना के आरंभिक दिनों में मुख्यमंत्री काफी सक्रिय थीं और खुद सड़क पर उतर कर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बना रही थी, लेकिन जिस तरह से पीसी सरकार के जादू से ट्रेन गायब हो गये थे, उसी तरह प्रशांत किशोर के जादू से कोरोना महामारी के विकट संकट में मुख्यमंत्री गायब हो गये हैं.

Also Read: ममता बनर्जी पर स्मृति इरानी का आरोप : जूट उद्योग के संबंध में बंगाल सरकार से नहीं मिली प्रतिक्रिया

राहुल सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री कहीं दिखाई नहीं दे रही हैं. जनता मुख्यमंत्री और राज्य प्रशासन से जानना चाहते हैं कि आखिर मुख्यमंत्री कहां है? प्रशासन बयान जारी कर मुख्यमंत्री की स्थिति के बारे में लोगों को जानकारी दें. इसी तरह से प्रदेश भाजपा के महासचिव सायंतन बसु, प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह, सांसद लॉकेट चटर्जी, सांसद अर्जुन सिंह, सांसद जॉन बारला सहित भाजपा के सांसद, विधायक व पदाधिकारियों ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति पर सवाल उठाये हैं.

Exit mobile version