कोलकाता. मंगलवार रात को हावड़ा मेट्रो स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ पर लगाये गये आरोपों पर मेट्रो रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर निराधार करार दिया है. मेट्रो का कहना है कि 17 दिसंबर को हावड़ा स्टेशन मेट्रो में कार्यरत मेट्रो स्टाफ के खिलाफ एक यात्री ने कथित तौर पर जातिवादी टिप्पणी करने का आरोप लगाया था, इस घटना के तुरंत बाद एक अधिकारी स्तर की जांच का आदेश दिया गया. प्राथमिक जांच के बाद आरोप निराधार और झूठे पाये गये. जांच के दौरान, सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी, क्योंकि हावड़ा मेट्रो स्टेशन का पूरा बुकिंग कार्यालय क्षेत्र सीसीटीवी निगरानी में है. ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ और अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की गयी. आरोप को पुष्ट करने के लिए कोई फोटो ग्राफिक और मौखिक सबूत नहीं मिला है. मेट्रो का कहना है कि यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि मेट्रो रेलवे ‘कोलकाता की जीवन रेखा’ है और अपनी स्थापना के बाद से यह बहुभाषी समाज के सभी वर्गों को समान रूप से सेवा प्रदान कर रही है.
उधर बुधवार को इस संबंध में आरोप लगाने वाले एक व्यक्ति ने हावड़ा के गोलाबाड़ी थाने में मेट्रो कर्मी के खिलाफ एक एफआइआर दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है