38 दिनों से हड़ताल पर हैं जूनियर डॉक्टर
संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर की घटना के विरोध में पिछले 38 दिनों से राज्य भर के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक और मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद अब जूनियर डॉक्टर काम पर लौट सकते हैं. साथ ही सॉल्टलेक स्थित स्वास्थ्य भवन से 100 मीटर दूर धरना पर बैठे जूनियर डॉक्टर बुधवार को धरना समाप्त कर मेडिकल कॉलेज लौट सकते हैं. इसके बाद गुरुवार से वे धीरे-धीरे काम पर लौट सकते हैं.
जूनियर डॉक्टरों की गवर्निंग बॉडी (जीबी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया. साथ ही बताया जा रहा है कि जूनियर डॉक्टर चरणबद्ध तरीके से काम पर लौट सकते हैं. पहले वे इमरजेंसी विभाग में सेवा को बहाल करेंगे. इसके बाद धीरे-धीरे आउटडोर व इंडोर विभाग में काम पर लौटेंगे. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, काम पर लौटने के लिए आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने राज्य भर के सभी 26 मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर यह निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है