मृत महिला डॉक्टर के परिजनों से मिलीं अग्निमित्रा पाल
आरजी कर की मृत महिला जूनियर डॉक्टर के सोदपुर स्थित घर बुधवार देर शाम भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल पहुंचीं.
संवाददाता, सोदपुर
आरजी कर की मृत महिला जूनियर डॉक्टर के सोदपुर स्थित घर बुधवार देर शाम भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल पहुंचीं.
उन्होंने मृतका के परिजनों से बातचीत की. साथ में भाजपा नेता कौस्तव बागची भी थे. इस अवसर पर अग्निमित्रा पाल ने कहा कि सबके घर में दीये जल रहे हैं, मृतका का घर अंधकार में है. जब तक न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा. भाजपा पीड़ित परिवार के साथ है.
उन्होंने आरोप लगाया कि तथ्य को नष्ट करने के लिए इतनी जल्दबाजी की गयी कि मृत महिला जूनियर डॉक्टर की मां डेड बॉडी तक नहीं देख पायी. उन्होंने कहा कि हमलोग आज भी मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां आये लेकिन पीड़ित परिवार से नहीं मिले, इस पर भाजपा विधायक ने कहा कि उनके (शाह) पास समय नहीं था. साथ ही इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के अधीन चल रही है. इसमें प्रधानमंत्री या गृह मंत्री के पास कहने या करने के लिए कुछ नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है