डीवीसी ने बिजली आपूर्ति के लिए जीयूवीएनएल से किया समझौता

दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) ने शनिवार को 559 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) के साथ एक बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है. डीवीसी ने एक बयान में कहा है कि बिजली मंत्रालय द्वारा अनुमोदित समझौते से पश्चिम बंगाल में डीवीसी के आगामी दुर्गापुर तापीय बिजली केंद्र (एक गुणा 800 मेगावाट) से 359 मेगावाट और झारखंड में कोडरमा तापीय बिजली केंद्र चरण दो से 200 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 11:16 PM
an image

कोलकाता.

दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) ने शनिवार को 559 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) के साथ एक बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है. डीवीसी ने एक बयान में कहा है कि बिजली मंत्रालय द्वारा अनुमोदित समझौते से पश्चिम बंगाल में डीवीसी के आगामी दुर्गापुर तापीय बिजली केंद्र (एक गुणा 800 मेगावाट) से 359 मेगावाट और झारखंड में कोडरमा तापीय बिजली केंद्र चरण दो से 200 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जायेगी.

हस्ताक्षर समारोह में डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार, सदस्य (वित्त) अरूप सरकार, डॉ जॉन मथाई, सुदीप्त अचार्य, संजीव श्रीवास्तव, सी प्रकाश, जे मुखर्जी के अलावा दोनों कंपनियों के प्रमुख अधिकारी शामिल थे. डीवीसी ने कहा कि समझौते को डीवीसी के उपभोक्ता सम्मेलन 2024 के दौरान औपचारिक रूप दिया गया, जो दो दिवसीय कार्यक्रम (15-16 नवंबर) था. इसमें डीवीसी के देश भर के लाभार्थियों के प्रतिनिधि एक साथ पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version