कोलकाता. नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल का लाभ उठाने के लिए अमेजन इंडिया ने श्रम व रोजगार मंत्रालय के साथ समझौता किया है, जिसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उनके कौशल और योग्यता से मेल खाने वाले करियर के अवसरों से जोड़ना है. यह साझेदारी अमेजन इंडिया और इसकी स्टाफिंग एजेंसियों को नौकरी के अवसर पोस्ट करने, एनसीएस पोर्टल से उम्मीदवारों को खोजने और पूरे भारत में नौकरी के अवसरों तक बेहतर पहुंच प्रदान करने में मदद करेगी. एमओयू के माध्यम से एनसीएस पोर्टल पर पंजीकृत नौकरी चाहने वालों को अमेजन के कॉरपोरेट कार्यालयों और संचालन नेटवर्क में विभिन्न नौकरी भूमिकाओं तक पहुंच प्राप्त होगी. इस संबंध में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा कि यह सहयोग नियोक्ताओं और उम्मीदवारों के लिए वन-स्टॉप पोर्टल बनाने के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य भारत के युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर खोलना है. वित्त वर्ष 2024 में एनसीएस पोर्टल पर 87 लाख से अधिक पंजीकृत नौकरी चाहने वालों के साथ, इस साझेदारी का उद्देश्य नौकरी बाजार में आपूर्ति और मांग के बीच के अंतर को पाटना है. यह भर्ती चुनौतियों को दूर करने और आर्थिक विकास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है