डाना से हुई क्षति पर कृषि मंत्री ने की समीक्षा बैठक
इस बैठक में कृषि मंत्री ने डाना चक्रवात से हुए नुकसान के संबंध में जिलों से जानकारियां ली और फिर इस पर बैंक व बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की.
कोलकाता. राज्य के कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने सोमवार को राज्य सचिवालय में डाना चक्रवात की वजह से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय के साथ-साथ विभाग के प्रधान सचिव ओंकार सिंह मीणा भी मौजूद रहे. इस बैठक में कृषि मंत्री ने डाना चक्रवात से हुए नुकसान के संबंध में जिलों से जानकारियां ली और फिर इस पर बैंक व बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की. गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सचिवालय में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में हाल ही में आयी बाढ़ के बाद कृषि विभाग द्वारा किये गये सर्वेक्षण का हवाला देते हुए उन्होंने अधिकारियों को ”चक्रवात डाना” से हुए नुकसान का पता लगाने के लिए कृषि भूमि का एक और सर्वेक्षण शुरू करने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री ने उनसे क्षतिग्रस्त कृषि भूमि की सूची तैयार करने को कहा है, ताकि किसानों को फसल बीमा से धन मिल सके. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने फसल बीमा कराने की अवधि 31 अक्तूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है