एम्स कल्याणी के चिकित्सक करें बच्ची के शव का पोस्टमार्टम : कोर्ट

कलकत्ता हाइकोर्ट ने दक्षिण 24 परगना के जयनगर के कुलतली में नौ साल की बच्ची की हत्या के मामले में एम्स कल्याणी के डॉक्टरों से शव का पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 1:16 AM

संवाददाता, कोलकाता

कलकत्ता हाइकोर्ट ने दक्षिण 24 परगना के जयनगर के कुलतली में नौ साल की बच्ची की हत्या के मामले में एम्स कल्याणी के डॉक्टरों से शव का पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया है. मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम के निर्देश पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया. कोर्ट ने हत्या के मामले में पुलिस द्वारा पोक्सो धारा नहीं लगाने को लेकर सवाल उठाया. अदालत ने कहा कि जिसकी हत्या हुई है, उसकी उम्र महज नौ साल है. न्यायाधीश ने पुलिस को पोक्सो धारा जोड़ने का निर्देश दिया. इसके साथ ही अदालत ने एम्स कल्याणी में शव का पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया. इस दौरान बारुईपुर के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि मृतका के माता-पिता ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर किसी केंद्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने की अपील की थी. अदालत ने इसे स्वीकार कर लिया. सुनवाई के दौरान कमांड अस्पताल की ओर से बताया कि अस्पताल में आम शवों का पोस्टमार्टम करना संभव नहीं है. जबकि, मृतका के परिजनों के अधिवक्ता ने कहा कि कमांड अस्पताल में बाहर के लोगों के शव का भी अतीत में पोस्टमार्टम हुआ है. बाद में कोर्ट ने सोमवार को एम्स कल्याणी में पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया. न्यायाधीश ने कहा कि एम्स में पोस्टमार्टम के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं होने पर शव का पोस्टमार्टम कल्याणी के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में किया जा सकता है. लेकिन पोस्टमार्टम एम्स कल्याणी के डॉक्टर ही करेंगे. पोस्टमार्टम के समय राज्य सरकार के अस्पताल का कोई भी कर्मी वहां नहीं रह सकता है. सोमवार को बच्ची का शव पौने 12 बजे एम्स कल्याणी पहुंचेगा.

माता-पिता पोस्टमार्टम का वीडियो देख सकते हैं

कोर्ट ने कहा कि केवल बच्ची के माता-पिता चाहें तो पोस्टमार्टम का वीडियो देख सकते हैं. पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर वह रह भी सकते हैं. पुलिस ने शनिवार की शाम को मोमिनपुर के कांटापुकुर मॉर्ग में बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. लेकिन विरोधी दलों के नेताओं ने इसे लेकर विरोध जताया. इसलिए शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version